आपकी त्वचा के लिए कुछ नेचरल फेस पेक

चेहरे को चिकना सुंदर और दाग धब्बे रहित बनाने के लिए लोग कई तरह के कास्मेटिक्स का प्रयोग करते हैं। लेकिन कास्मेटिक्स के अधिक उपयोग से चेहरा अपनी नेचरल शाइन नैसर्गिक चमक खो देता है। इसीलिए अपनी स्कीन को हमेशा जवाँ बनाऐ रखने के लिए घरेलू फेसपेक व स्क्रब से अच्छा कोई दूसरा उपाय नहीं है। मुलतानी मिट्टीवाले फेसपेक को सबसे असरदार माना जाता है। कहा जाता है कि मुलतानी मिट्टी सौंदर्य का खजाना है। यह नेचरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी। यह सौंदर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है।

  • आधा चम्मच संतरे का रस लेकर उसमें 4-5 बूँद नींबू का रस, आधा चम्मच मुलतानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूँदे गुलाब जल इन सबको मिलाकर थोडी देर तक फ्रिज में रखकर, इसे लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। इसके बाद पानी से धो दें। यह तैलीय त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है।
  • तैलीय त्वचा के लिए मुलतानी मिट्टी में दही और पुदिने के पत्तियों का पाउडर मिलाकर उसे आधे घंटे तक वैसे ही रख दें, फिर अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएँ। सूखने पर हल्के गर्म पानी से धो दें। यह तैलीय त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर नुस्खा है। अगर आपकी त्वचा ड्राय है, तो काजू को रातभर दूध में भिगो दें और सुबह बारीक पीसकर इसमें मुलतानी मिट्टी और शहद की कुछ बूँदे मिलाकर स्क्रब करें।
  • मुहाँसों की समस्या से परेशान लोगों के लिए तो मुलतानी मिट्टी सबसे कारगर इलाज है, क्योंकि मुलतानी मिट्टी चेहरे पर का तेल सोख लेती है, जिससे मुहाँसे सूख जाते हैं।
  • मुलतानी मिट्टी को एक कटोरे पानी में भिगों दें। दो घंटे के बाद जब मुलतानी मिट्टी पूरी तरह घुल जाए तो इस घोल का सूखे बालों में लगाकर हल्के हाथ से बालों को रगडें। पाँच मिनिट तक ऐसा ही करें। गुनगुने पानी से सिर को धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You might like also

स्वास्थ्य हेतु लाजवाब मनभावन शरबत

मुनक्कों का शरबत सामग्री ः  15-20 मुनक्का, 1 नींबू, आधा चम्मच शहद, तीन गिलास पानी। विधि ः मुनक्कों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। फिर उनके

स्वास्थ्यवर्धक पेय

छाछ नियमित रूप से छाछ का सेवन करनेवाला व्यक्ति रोग-व्याधियों से मुक्त रहता है। इतना ही नहीं, छाछ सेवन के कारण ठीक हुई व्याधि पुनः