महाआसमानी परम ज्ञान ऑनलाइन शिविर
शिविर तीन भागों में लिया जाएगा:
पहला भाग:
फाउंडेशन ट्रुथ:
3 और 4 दिसंबर 2022
दोपहर 01:00 to 05:30PM
(रिपोर्टिंग समय: 12:30PM)
दूसरा भाग:
ब्राइट रिस्पांसिबिलिटी शिविर
18 दिसंबर 2022
दोपहर 01:00 to 05:30PM
(रिपोर्टिंग समय: 12:30PM)
तीसरा भाग:
महाआसमानी शिविर
7 और 8 जनवरी 2022
दोपहर 01:00 to 05:30PM
(रिपोर्टिंग समय: 12:30PM)
माध्यम:
यह शिविर हर रोज Zoom एप्प के मध्यम से आँनलाईन होता है।
यह शिविर करने से क्या लाभ होंगे?
- मधुर, स्वस्थ रिश्ते
- निर्विचार अवस्था का अनुभव
- जीवन को एक नयी दिशा मिलेगी
- क्रोध, नफरत जैसे विकारों से आज़ादी
- सीधा, सरल और शक्तिशाली जीवन
- इसी जीवन में मोक्ष, निर्वाण प्राप्ति
इस शिविर में क्या सिखाने को मिलेगा ?
- भयमुक्त और तनावमुक्त जीवन जीना सीखें
- दुःख, डर तथा निराशा के विचारों से मुक्ति पाएँ
- वर्तमान में जीने की कला सीखें
- समस्याओं को विलीन करने का तरीका सीखें