हार्ट अटैक से बचा सकता है पीपल !

 

हार्ट अटैक का भय ! ना घबरायें….! सहज सुलभ उपाय…99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी रिमुव कर देता है पीपल का पत्ता। पीपल के 15 पत्तें लें जो कोमल गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का उपर और निचे का कुछ भाग काटकर अलग कर दें। पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबालकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपडे से छान लें और ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार। इस काडे की तीन खुराके बनाकर प्रत्येक तीन घंटे के अन्तर से लें। हार्ट अटैक के बाद कुछ समय हो जाने के पश्‍चात लगातार पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय पुन: स्वस्थ हो जाता है, फिर दिल का दौरा पडने की संभावना नहीं रहती। दिल के रोगी इस नुस्खे का एक बार प्रयोग अवश्य करें। पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की क्षमता है। इस पीपल के काडे की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे और 2 बजे ली जा सकती है। खुराक लेने से पहले पेट एकदम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही लें। प्रयोगकाल में तली चीजें, चावल आदि न लें। नमक, चिकनाई का प्रयोग बंद कर दें। अनार, पपीता, आंवला, बथुआ, लहसुन, मैथी दाना, सेब का मुरब्बा, मौसंबी, रात में भिगोए काले चने, किशमिश, गुग्गल, दही, छाछ आदि लें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You might like also

स्वास्थ्य हेतु लाजवाब मनभावन शरबत

मुनक्कों का शरबत सामग्री ः  15-20 मुनक्का, 1 नींबू, आधा चम्मच शहद, तीन गिलास पानी। विधि ः मुनक्कों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। फिर उनके

स्वास्थ्यवर्धक पेय

छाछ नियमित रूप से छाछ का सेवन करनेवाला व्यक्ति रोग-व्याधियों से मुक्त रहता है। इतना ही नहीं, छाछ सेवन के कारण ठीक हुई व्याधि पुनः