हमारी अनमोल आंखें हर वक्त धूल, मिट्टी, धुंआ, धूप और कीटाणुओं का सामना करती रहती हैं। इस कारण एलर्जी का खतरा बढ जाता है। इन खतरों से निपटने के लिए हमें अपनी आंखों के प्रति सजग और सावधान रहना जरूरी है।
आंखों की एलर्जी के मुख्म लक्षण है-
आंखों में दर्द होना, पानी आना, खुजली होना, आंखें लाल होना, कीचड आना, आंखों का रंग मटमैला होना, सुबह उठने पर आंखों का चिपकना इत्यादी।
आंखों में जब ऐसे लक्षण दिखने लगे तो तुरन्त सावधान हो जाएं। अपनी आंखों पर विशेष ध्यान दें।
एलर्जिक आंखों के लिए कुछ आसान सुझाव –
- आंखों की सफाई पर ध्यान दें। आंखों को रगडे नही वरना जख्म हो सकता है। आंखों को हमेशा साफ हाथों से ही छुएं।
- गुलाब जल व सुरमे का इस्तेमाल न करें।
- घर से बाहर निकलते वक्त काला चश्मा पहनना चाहिए।
- आंखों को नियमित रूप से साफ पानी से धोएं। डॉक्टरी सलाह के बिना लम्बे समम तक स्टेरॉइड आई ड्रॉप्स का उपमोग हानिकारक हो सकता है। आंखों की सफाई के लिए टिशू पेपर का प्रमोग करें।
- एक रोगी की दवाई अन्म रोगी की आंखों में न डालें।